महाराष्ट्र-झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Maharashtra-Jharkhand Assembly Election 2024) के लिए मतदान हो चुका है. अब इंतजार है नतीजों का. नतीजों की बात करें तो 23 नवंबर को दोनों राज्यों के नतीजे सामने आएंगे ((Maharashtra-Jharkhand Assembly Election Result 2024). झारखंड की 81 सीटों पर तो महाराष्ट्र (Maharashtra Election) की 288 सीटों के लिए मतगणना होगी. इसके अलावा कई राज्यों में विधानसभा की कुछ सीटों के लिए भी उपचुनाव हुए हैं इसके रिजल्ट भी 23 नवंबर को ही आएंगे. तमाम अपडेट और चुनाव नतीजों का विश्लेषण आप देख सकते हैं वनइंडिया हिंदी (Oneindia Hindi) पर 23 नवंबर सुबह 8 बजे से लगातार.
#MaharashtraAssemblyElectionResult #JharkhandAssemblyElectionResult #VidhanSabhaChunavResult
~HT.97~GR.122~